रायपुर

सर्विसिंग के लिए कार को गैरेज ले जाने के बाद बेच दिया, धोखाधड़ी दर्ज
29-Sep-2024 6:30 PM
सर्विसिंग के लिए कार को गैरेज ले जाने के बाद बेच दिया, धोखाधड़ी दर्ज

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 29 सितंबर।  सर्विसिंग के लिए कार को गैरेज ले जाने के बाद बेचने वाले के विरूद्ध धोखाधड़ी का अपराध दर्ज किया गया है। । यह मामला नौ महीने पहले का है। डीडी नगर पुलिस के मुताबिक ढेबर सिटी भाठागांव निवासी अभिषेक देवांगन (36) कुशालपुर स्थित नेस्ट कार आटोडील का संचालक है। वह पुरानी कार व अन्य वाहनों का सेकंड हैंड विक्रेता है। 9 जनवरी को अभय नायडू , अभिषेक से एक क्रेटा कार नंबर सीजी 15- डीएक्स 3296 को बनाने के नाम पर ले गया। और किसी अन्य को बेच दिया। और उसके बाद से कार वापस न भेजकर टालमटोल करता रहा है । और अभिषेक पर क्रेटा को मूल मालिक दबाव बनाते रहे हैं। कल शाम अभिषेक ने डीडी नगर थाने में अभय के खिलाफ धारा 409 के तहत रिपोर्ट दर्ज कराया। कार की कीमत 10.50 लाख बताया गया है।

उधर खमतराई के धनलक्ष्मी नगर निवासी नरेंद्र निषाद के घर के सामने खड़ी  बाइक होंडा स्पेलंडर सीजी 04- पीडब्लू 7837 चोर ले भागे। पुलिस ने चोरी दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है।


अन्य पोस्ट