रायपुर

यूपीएससी मेंस 24 में सीजी के 182 से दिए पर्चे
29-Sep-2024 6:29 PM
यूपीएससी मेंस 24 में सीजी के 182 से दिए पर्चे

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 29 सितंबर।  रविवार को यूपीएससी 2024 के लिए मुख्य परीक्षा हुई। इसके लिए प्रदेश में केवल राजधानी के दानी कन्या स्कूल को ही केंद्र बनाया गया था । जहां दो पालियों की परीक्षा में 196 अभ्यर्थियों में से 182 शामिल हुए। सामान्य श्रेणी के 10 और दिव्यांग श्रेणी के 1 अभ्यर्थी की अनुपस्थिति रही। इन्होंने दोनो पालियों में कुल 7 पेपर हल किए। बाहर निकले अभ्यर्थियों के चेहरे खिले खिले रहे । वर्ष 2024 बैच के लिए प्रीलिम्स में 13.4 लाख अभ्यर्थी देश भर से शामिल हुए थे। इनमें से 14626  मेंस के लिए क्वालिफाई किया। इनमें छत्तीसगढ़ से 196 हैं। मेंस में सफल अभ्यर्थी साक्षात्कार के लिए क्वालिफाइ होंगे। जो अगले दिसंबर जनवरी में प्रस्तावित है।


अन्य पोस्ट