रायपुर

छत के रास्ते कपड़ा दुकान से साढ़े 3 लाख चुराने वाला नाबालिग, और रकम छीनने वाले दो युवक गिरफ्तार
28-Sep-2024 9:37 PM
छत के रास्ते कपड़ा दुकान से साढ़े 3 लाख चुराने वाला नाबालिग, और रकम छीनने वाले दो युवक गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 28 सितंबर। लाखेनगर चौक के निकट स्थित कपड़ा दुकान लक्ष्मी कलेक्शन में लाखों रूपये चोरी करने वाले तीन युवकों को गिरफ्तार कर लिया गया है। इनमें एक नाबालिग भी है। उनसे चोरी के 3.50 लाख में से  1.43 लाख रूपये जब्त किए गए है। शेष रकम को लेकर पुलिस ने कोई जानकारी नहीं दी है।

संचालक  प्रदीप पृथवानी ने थाना आजाद चौक में रिपोर्ट दर्ज कराया था कि  बुधवार को रात 10.30 बजे दुकान बंद कर अपने घर अवंति विहार चला गया था। गुरूवार  को सुबह 10.30 बजे दुकान आया तो देखा कि अंदर  गल्ले का लॉकर टूटा हुआ था तथा उसमें रखे नगदी रकम नहीं थी। दुकान को चेक किया तो दुकान के छत के रास्ते में लगे दरवाजा का कुण्डी टूटी हुई थी।  आजाद चौक पुलिस ने धारा 331(4), 305 बी.एन.एस. का अपराध दर्ज तलाश शुरू की। दुकान और उसके आस-पास लगे सी.सी.टी.व्ही. कैमरों के फुटेज देखने के साथ  मुखबीर भी लगाये गये। इसी दौरान एक संदिग्ध नाबालिग को पकडक़र  पूछताछ में उसने  चोरी  स्वीकार कर  बताया  कि  2 युवकों ने उसे सोनकरपारा के पास पकडक़र चोरी के पैसों से भरे बैग को अपने पास रख लिया । पुलिस ने दोनों युवकों को भी  तलाश कर  पकड़ा। इनमें पंकज केवलानी पिता मुरली केवलानी उम्र 25 साल निवासी सत्यम विहार कालोनी रायपुरा थाना डी.डी.नगर रायपुर।*

आयुष गंगवानी पिता प्रकाश गंगवानी उम्र 22 साल निवासी मंगल बाजार गली न0 01  बताए गए हैं।नाबालिग को सुधार गृह और युवकों को जेल भेज दिया गया ।


अन्य पोस्ट