रायपुर
आर्मी के शौर्य का प्रदर्शन सोशल मीडिया पर भी, क्विज, आर्ट स्पर्धाएं भी
28-Sep-2024 9:32 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 28 सितंबर। साइंस कॉलेज मैदान में आयोजित नो योर आर्मी मेले में आर्मी का शौर्य सोशल मीडिया में भी देखने को मिलेगा। कलेक्टर डॉ. गौरव सिंह ने रायपुर के इंफ्लुएंसर से चर्चा करते हुए सैन्य प्रदर्शन मेले को सफल बनाने अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार करने का आग्रह किया। कलेक्टर ने इंफ्लुएंसर से सुझाव भी मांगे। मेले का आयोजन 5 एवं 6 अक्टूबर को किया जा रहा है। इसमें अधिक से अधिक
इस अवसर पर स्कूलों में आर्मी थीम पर क्विज और आर्ट प्रतियोगिता का भी आयोजन किया जाएगा। इसके अलावा विभिन्न नवाचारों के माध्यम से आर्मी मेले का प्रचार-प्रसार कर युवाओं को दिखाए जाएंगे। उन्होंने आवश्यक सुझाव दिए और कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए पूर्ण सहभागिता निभाएंगे।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे