रायपुर

तीन नाबालिग चोरी के 6 बाइक के साथ गिरफ्तार
28-Sep-2024 4:21 PM
तीन नाबालिग चोरी के 6 बाइक  के साथ गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 28 सितंबर।  आमानाका  कबीर नगर से बाइक चोरी करने वाले तीन नाबालिग गिरफ्तार किए गए हैं। शुक्रवार को मुकेश? कुमार स?िंह  (49) एलआईजी-2 ने आमानाका थाने में अपनी बाइक (हीरो) स्प्लेंडर प्लस क्रमांक ष्टत्र-04-हृक्क-5042 चोरी होने की रिपोर्ट दर्ज कराया था। इस पर पुलिस चोरो की तलाश कर रही थी ।इलाके के एक  सीसीटीव्ही फुटेज में तीन नाबालिगों को  चोरी किए हुए बाइक के साथ नजर आने पर  पकडा।  उनसे और पूछताछ करने पर अन्य जगह से भी मोटर सायकल चोरी करना स्वीकार किया।उनकी निशानदेही पर कुल 6  बाइक बरामद किया ।


अन्य पोस्ट