रायपुर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 28 सितंबर। गंज पुलिस ने शुक्रवार को एक्सप्रेस-वे चुनाभ_ी रायपुर के पास गांजे के दो विक्रेता और दो खरीदारों को पकड़ा। इनमें एक महिला भी है। इनसे 7.400 किलो गांजा कीमत है 1.48 लाख रूपए जब्त किया गया ।
मुखबीर मे सूचना दी थी कि दो युवक उम्र 25-30 वर्ष काला कलर के टूरिस्ट बैग में गांजा रखे हैं,और बेचने ग्राहक बुलाए हैं। ग्राहकों में 40-50 वर्ष का पुरूष और ग्राहक 25-30 साल की महिला है। सभी गांजे का सौदा कर रहे है ।इस पर गंज पुलिस एक्सप्रेस वे पहुंची इनकी घेरेबंदी कर पकड़ा गया। पुछताछ में इन लोगों ने अपने नाम देवराज नाईक (30)राजेश नाईक (23) निवासी कुटेस्कोटा थाना एम रामपुर कालाहांडी , नानू तांडी (50)मोतीलाल नगर पटेल किराना स्टोर्स के पीछे कोटा सरस्वती नगर रायपुर, श्रीमती उमा वर्मा (30) ग्राम कठिया मंदिर हसौद हाल आशीष साहू का मकान प्रेमनगर गुढिय़ारी बताया।
पुलिस टीम उनके पास रखे बैग से झिल्ली से लिपटा 4 पैकेट गांजा जब्त किया । और इन सभी के 4 मोबाईल भी बरामद किए गए । चारों को धारा 20 बी एनडीपीएस के तहत न्यायालयीन वारंट पर केन्द्रीय जेल भेजा ।