रायपुर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 28 सितंबर। मॉल के पीछे खड़े टाटा एस छोटा हाथी चोरी करने वाले 2 लोग गिरफ्तार किए गए हैं। और उनसे वाहन जब्त कर लिया गया है।
एमआईजी डिलक्स कबीर नगर निवासी काशीराम गुप्ता ने चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई था कि मंगलवार की शाम 7 बजे टाटा एस सीजी 04 एनएस 4368 (मॉडल 2022) काम करने के उपरांत गोंदवारा स्थित ओटू मॉल के पीछे खड़ा किया था। बुधवार को सुबह 6 बजे जाकर देखा तो वह नहीं था।इस रिपोर्ट पर धारा 303(2),3 (5) बीएनएस दर्ज कर तलाश कर रही थी । कल मुखबिर की सुचना पर रिलायंस पेट्रोल पम्प गोंदवारा के पास टाटा एस को बेचने ग्राहक तलाश रहे 2 व्यक्तिरवि उर्फ भाउ कुम्भारे (53) निवासी बंजारी नगर वार्ड नम्बर 9 रावांभाठा
महेश यादव (23) चूना भठ्ठी डबरापारा शिव मंदिर के पास गंज को हिरासत में लेकर पूछताछ में चोरी स्वीकार किया। चोरी के बाद वैन को ओटू मॉल के पीछे खाली मैदान के झाडिय़ों में छिपाकर रखा था जिसे बरामद किया गया । दोनों को न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया।