रायपुर

मुख्य सूचना आयुक्त और दो आयुक्तों के पद रिक्त
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 28 सितंबर। छत्तीसगढ़ में मुख्य सूचना आयुक्त और पर्याप्त मातहत आयुक्तों के न होने कारण, द्वितीय अपील के लगभग 26 हजार आवेदन लंबित हो गये है। ये पंक्तियां पहले पूर्व सीआईसी एमके राउत,अशोक अग्रवाल, मनोज त्रिवेदी,धनवेंद्र जायसवाल का कार्यकाल पूरा होने के बाद से बनी हुई है। आयोग में तीन पद रिक्त हैं।
दूसरी ओर छ.ग आरटीआई एक्टिविस्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष संजय सिंह ठाकुर ने राज्य सरकार पर सूचना का अधिकार समाप्त करने का षड्यंत्र रचने का आरोप लगाया है। छत्तीसगढ़ सूचना आयोग में मुख्य सूचना आयुक्त का पद लंबे अरसे से रिक्त हैं । मात्र दो सेवानिवृत नौकरशाहों को सुचना आयुक्त बना दिया गया है ,जबकि सूचना आयोग में मुख्य सूचना आयुक्त के साथ दो और सूचना आयुक्त नियुक्त किये जा सकते है ।
ठाकुर ने प्रदेश के राज्यपाल से इस मामले को संज्ञान में लेकर नियुक्ति के लिए निर्देशित करने का कष्ट करें । क्योंकि भ्रष्टाचार के खिलाफ सूचना अधिकार एक मात्र सहारा है ,जो पीडि़तों को न्याय दिला सकता है । लेकिन राज्य सरकार की इस मामले में अनदेखी के कारण हजारों अपीलार्थी अपने को असहाय महसूस कर रहे हैं । ठाकुर ने कहा कि न्याय की अवधारणा है कि समय पर न्याय न मिलना भी अन्याय के समान है। राज्य सरकार की भ्रष्टाचारियों के प्रति यह सहानुभूति समझ से परे है ।
अब हज़ारों पीडि़तों व अपीलार्थियों के लिए राज्यपाल ही एक मात्र सहारा है । वे पहल करेंगे तो तत्काल मुख्य सूचना आयुक्त के साथ ही कम से कम दो और सूचना आयुक्तों की नियुक्ति राज्य सरकार करने को बाध्य हो जाएगी ।
सोमवार को रिटायर हो रहीं रीता शांडिल्य और आईपीएस धु्रव
रायपुर, 28 सितंबर। आगामी 30 सितंबर को देशभर के 15 आईएएस,और 12आईपीएस रिटायर हो रहे हैं। इनमें छत्तीसगढ़ के भी दो अफसर हैं। दोनों ही राप्रसे से पदोन्नत हुए थे। इनमें आईएएस रीता शांडिल्य और आईपीएस केएल ध्रुव शामिल हैं। इसके साथ ही प्रमोटी संवर्ग में दो पद रिक्त होंगे। और आईएएस में करीब चार वर्ष की रिक्तियां हो जाएंगी। राज्य कैडर में वर्ष 2021 से डीपीसी नहीं हो रही है । करीब तीन वर्ष बाद यह बीते 29 जुलाई को होनी थी जो पुन स्थगित कर दी गई थी। और अब कल आठ पद रिक्त हो जाएंगे।