रायपुर

केदार कश्यप के ओएसडी तिवारी को हटाया गया
28-Sep-2024 4:15 PM
केदार कश्यप के ओएसडी तिवारी को हटाया गया

रायपुर, 28 सितंबर। सहकारिता मंत्री केदार कश्यप के ओएसडी को  हटा दिया गया है। सहकारिता विभाग में संयुक्त पंजीयक (बिलासपुर)सुनील तिवारी को मंत्री पदस्थापना से हटाकर मूल पद मे वापस भेजा दिया गया । तिवारी को   सात माह पहले 24 जनवरी को यहां पदस्थ किया गया था। हटाए जाने के कारणों का खुलासा नहीं हुआ है । लेकिन विभाग में तरह तरह की चर्चाएं हैं।

इससे पहले डिप्टी सीएम अरूण साव के निजी स्थापना से गोपाल पटवा, महिला बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ये यहां से ओम प्रकाश देवांगन और  खाद्य मंत्री दयाल दास बघेल के यहां से अजय यादव को भी  इन नौ महीनों में ही हटाया जा चुका है।


अन्य पोस्ट