रायपुर

लता, सहगल से शानू तक संगीत संध्या कल शाम
28-Sep-2024 4:13 PM
लता, सहगल से शानू तक संगीत संध्या कल शाम

रायपुर, 28 सितंबर। म्यूजिक़ल ग्रुप यू,वी एंड मेलोडी स्वर कोकिला लता मंगेशकर की जयंती के मौके पर रविवार को स्वरांजलि कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है।संचालक कृष्णा शेषगिरी राव ने बताया कि यह सांगीतिक संध्या शाम 6.30बजे से लोकायन हॉल रजबंधा मैदान में शुरू होगी। इसमें कलाकार लताजी के, सहगल और कुमार शानू के साथ गाए गीत प्रस्तुत करेंगे।

 


अन्य पोस्ट