रायपुर

सात लर के करधन का विमोचन
26-Sep-2024 4:40 PM
सात लर के करधन  का विमोचन

रायपुर, 26 सितंबर। सांसद बृजमोहन अग्रवाल के मुख्य आतिथ्य, पूर्व विधायक एवं  गौ सेवा अध्यक्ष महंत डॉ रामसुंदर दास ने शकुंतला के छत्तीसगढ़ी  कहानी संग्रह  सात लर के करधन   का विमोचन किया। । यह कार्यक्रम प्रांतीय छत्तीसगढ़ी साहित्य समिति ने स्थानीय वृंदावन हॉल में आयोजित किया था। इस अवसर पर डॉ जे आर सोनी, विनय कुमार पाठक, अभिलाषा बेहार, विनोद वर्मा, परमानंद वर्मा, कान्हा कौशिक , राजेश मानस राघवेंद्र दुबे मुक्ता कौशिक, सुषमा पटेल जया भारती के साथ ही  प्रदेश के प्रमुख साहित्यकारों की उपस्थिति रही ।


अन्य पोस्ट