रायपुर

वन कर्मचारी संघ के चुनाव 5 को, 4 दावेदार
26-Sep-2024 4:40 PM
वन कर्मचारी  संघ के चुनाव 5 को, 4 दावेदार

रायपुर, 26 सितंबर। छत्तीसगढ़ वन कर्मचारी संघ के बहुप्रतीक्षित  चुनाव 5 अक्टूबर को होंगे। ये चुनाव वन कार्यालय पंडरी रायपुर में होंगे ।अधिकारी कर्मचारी फेडरेशन के संयोजक कमल वर्मा निर्वाचन अधिकारी होंगे। अध्यक्ष व अन्य पदों के लिए  नामांकन 28 सितंबर तक भरे जाएंगे । प्रदेश अध्यक्ष के लिए सरगुजा, कांकेर रायपुर से एक दावेदार सामने आए हैं। और सभी इन दिनों कर्मचारियों से जन संपर्क कर वोट मांग रहे हैं। वन कर्मचारी नेता संतोष समंत राय और पवन पिल्लै  विनोद मिश्रा मनीष कुशवाहा ने बताया कि प्रदेश के सबसे बड़े कर्मचारी संगठन के इस चुनाव में लगभग 9,000 सदस्य भाग लेंगे।  इस चुनाव में युवा प्रत्याशी अजित दुबे सबसे प्रबल दावेदारी कर रहे है। इनके चनावी एजेंडे को भारी जनसमर्थन प्राप्त हो रहा है ।
 


अन्य पोस्ट