रायपुर

वाड में सफाई पानी समस्या को लेकर रहवासियों का जोन घेराव
26-Sep-2024 4:37 PM
वाड में सफाई पानी समस्या को  लेकर रहवासियों का जोन घेराव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 26 सितंबर।
आप पार्टी के लोकसभा अध्यक्ष अजीम खान व मोवा के पूर्व पार्षद अनवर हुसैन के नेतृत्व में बुधवार को जन समस्याओं को लेकर निगम कार्यालय जोन 9 का घेराव किया।  वार्ड में हो रही सडक़, बिजली, पानी और साफ-सफाई की व्यवस्था को लेकर समस्या से अवगत कराने जोन 9 पहुंचे जहां पर जोन कमीश्रर नदारद थे। तब वार्डवासियों ने जोन 9 के निगम अफसर के सामने अपनी शिकायत रखी। जिसपर अफसरों के द्वारा समस्या का त्वरित निदान के लिए स्थल का निरीक्षण कर वार्डवासियों को आश्वस्त करते हुए अधिकारी ने जांच कर दोषियों पर उचित कार्यवाही करने का आश्वासन दिया । 

इस कार्यक्रम के दौरान आम आदमी पार्टी के रायपुर लोकसभा अध्यक्ष अजीम खान व पूर्व पार्षद अनवर हुसैन के अलावा कलावती मार्को, स्वाति तिवारी, सुरेन्द्र बिसेन, विकास दस मानिकपुरी, नरेन्द्र ठाकुर, मो जिलानी  के अलावा वार्डवासी शामिल थे।
 


अन्य पोस्ट