रायपुर
स्वच्छता शपथ, श्रमदान भी
26-Sep-2024 4:33 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
रायपुर, 26 सितंबर। स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत स्वच्छता पखवाड़े के तहत गुरूवार को राजधानी में विविध आयोजन किए गए । दानी कन्या स्कूल में छात्राओं अपने घर, स्कूल मोहल्ले और आसपास सफाई रखने स्वच्छता की शपथ दिलाई गई। और छात्राओं ने मानव श्रृंखला बनाकर स्वच्छता का संदेश दिया।
निगम जोन 3 ने बैंक आफ बडौदा के साथ मिलकर मरीन ड्राइव में श्रमदान कर सफाई की ।बैंक प्रबंधन ने निगम जोन 3 अमले को प्रोत्साहन स्वरूप पुरस्कृत भी किया । उत्तर विधायक पुरंदर मिश्रा ने पार्षदों, विद्यार्थियों सहित रेल्वे स्टेषन चौक से फाफाडीह चौक तक रैली निकालकर स्वच्छ पर्यावरण के प्रति जागरूक किया। विद्यार्थियों ने स्वच्छ सिग्नेचर कैम्पेन में भाग लिया और सामूहिक स्वच्छता शपथ ली।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे