रायपुर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 24 सितंबर। नवा रायपुर स्थित आदिवासी अनुसंधान एवं प्रशिक्षण संस्थान में सामुदायिक वन संसाधन प्रबंधन समिति के गठन एवं कार्य योजना निर्माण पर मास्टर ट्रेनरों का तीन दिवसीय प्रशिक्षण सत्र का शुभारंभ किया। प्रमुख सचिव अजजा,ओबीसी कल्याण विभाग सोनमणि बोरा ने कहा वनांचल में निवासियों की उन्नति , आजीविका संवर्धन और सुरक्षा के लिए उन्हें अधिकार संपन्न बनाना हम सबकी जिम्मेदारी हैं ।उन्हें वन अधिकार पत्र जैसे अधिकार देकर उन्हें शासन के अनेक योजनावों से लाभांवित किया जा सकता हैं।
श्री बोरा ने कहा कि सरकार ने ऐसे कमजोर परिवारों के लिए रास्ता बना दिया हैं, लेकिन रास्ते तक लाने की जिम्मेदारी हम सबकी हैं। उन्होंने कहा कि एक अधिकार मिलने से कई रास्ते निकल आते हैं इस अधिकार के माध्यम से शिक्षा, स्वास्थ, आरक्षण, जैसे कई योजनाओं का लाभ मिल सकता है ।उनके रास्ता को सुगम बना कर हम उन्हें समाज की मुख्यधारा में लाने में सहायक बन सकते है । इस मौक़े पर प्रभारी आयुक्त संजय गोर,फाउंडेशन ऑफ़ इकोलॉजिकल सिक्युरिटी के राज्य समन्वय सुश्री नमिता मिश्रा सहित अन्य सभी संभाग के प्रशिक्षार्थी उपस्थित थे ।