रायपुर

शराब पीने पैसे न देने पर मारपीट करने वाले 4 युवक जेल पहुंचे
24-Sep-2024 4:38 PM
 शराब पीने पैसे न देने पर मारपीट  करने वाले 4 युवक जेल पहुंचे

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 24 सितंबर।
रास्ता रोक शराब पीने पैसे न देने पर  मारपीट करने वाले 4 युवकों को  गिरफ्तार किया है। इन लोगों ने रामचंद्र शर्मा (32) छोटा अशोकनगर गुढियारी के साथ मारपीट की थी। रविवार  को आधी रात रामचंद्र   बजे अपने टाटा एस सीजी 04 एनएन 8374 से घर जा रहा था ।तभी शमशान घाट के पहले स्कूल के सामने मनीष मानिकपुरी, नरेश बंजारे, अमित पाण्डे एवं दीपक साहू चारों ने टाटा एस के सामने खड़े होकर रोका। और नरेश बंजारे ने शराब पीने के लिए 2000 रूपये मांगा । मना करने पर चारों ने गालियां देकर जान की मारने की धमकी दी।  अमित पाण्डे एवं दीपक साहू ने रामचंद्र को दोनों तरफ से पकड़ा और मनीष साहू ने  हाथ मुक्का से मारपीट की । जिससे  उसके चेहरे पीठ में चोट लगी।  पुलिस ने  धारा 296,351(2),115(2),119(1), 3(5)कायम कर आरोपियों को पकड  न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा।

गिरफ्तार आरोपी 
मनीष मानिकपुरी  21  शीतला मंदिर के सामने छोटा अशोक नगर। अमि त पाण्डे  20  छोटा अशोक नगर शमशान घाट के पास। दीपक साहू  32  सोनम फेंसी स्टोर्स के पास छोटा अशोक नगर।  नरेश बंजारे उर्फ बाउ  24  छोटा अशोक नगर जेतखम्ब के पास। 
 


अन्य पोस्ट