रायपुर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 24 सितंबर। निगम आयुक्त अबिनाश मिश्रा ने मंगलवार को नालंदा लाईब्रेरी परिसर में पहुंचे। और लाइब्रेरी भवन के विस्तार योजना के संबंध में निरीक्षण किया।मिश्रा ने लाईब्रेरी में बडी संख्या में अध्ययन के लिए पहुंच रहे विद्यार्थियों की सुविधा की दृष्टि से सुव्यवस्थित पार्किंग बनाने कहा।
इसके बाद आयुक्त श्री मिश्रा ने जीई रोड, डीडी नगर रोड, भिन्न प्रमुख मार्गो में तल रबे सौंदर्यीकरण कार्यों की प्रगति देखी। इनमें जीई रोड, व्हीआईपी रोड, विधानसभा मार्ग, शंकरनगर मार्ग सौंदर्यीकरण को स्मार्ट राजधानी का स्वरूप देते हुए शीघ्रता से पूर्ण करवाने के निर्देश। डीडी नगर रोहिणीपुरम गोल चौक मार्ग चांदनी चैक से आईएसबीटी रोड सौंदर्यीकरण को तेज गति से शीघ्र पूर्ण करवाने के निर्देश दिये है।
जीई रोड में किनारे पाथवे को एक सिरे से दूसरे सिरे तक सुव्यवस्थित सुन्दर स्वरूप प्रदान किया जा रहा है। वहीं डीडी नगर रोड में मार्ग विभाजको का रंगरोगन करने सहित किनारे सुन्दर आर्ट वर्क करवाया जा रहा है। शंकरनगर मार्ग व्हीआईपी मार्ग, पचपेडी नाका मार्ग में जारी डिवाइडर को रंगरोगन, एक सिरे से दूसरे सिरे तक पौध रोपण, सुन्दर लैण्ड स्केपिंग का कार्य गुणवत्ता युक्त तरीके से पूर्ण करवाने कहा।