रायपुर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 24 सितंबर। घरेलू विवाद को लेकर कल रात विवाद हो गया। शराबी युवक ने पिता और बहन को जान से मारने की धमकी देकर हाथ मुक्कों से हमला कर चोट पहुंचाया। वहंी सिविल लाइन इलाके में कल देवर भाभी के बीच झगड़ा हो गया।
पुलिस के मुताबिक विधानसभा इलाके में कल रात चूम्मन साहू ने शराब के नशे में घर पर पिता के साथ विवाद हुआ था। भाई के नशे के लत और आए दिन विवाद से परेशान होकर बहन ने अपने भाई के खिलाफ थाना जाकर रिपोर्ट दर्ज कराई है।
मंदाकिनी साहू ने पुलिस को बताया कि वह ग्राम बरौदा भाठापारा मे रहती है। चुम्मन साहू शराब के नशे में घर आकर लड़ाई झगडा करता था। सोमवार को भी चूम्मन नशे की हालत में शाम घर आकर पिता के साथ गाली गजौज कर रहा था। जिसे मंदाकिनी के मना करने पर जान से मारने की धमकी देकर हाथ मुक्का से हमला कर दिया। इसे देख बीच बचाव करने आई सती साहू के साथ भी हाथापाई की।
उधर सिविल लाइन इलाके में कल बच्चे के सडक़ पर खेलने की बात को लेकर देवर,भाभी के बीच झगड़ा हो गया। इस दौरान हरीश बघेल ने कल्पना बघेल के साथ गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी देकर हाथ मुक्का से हमला की दिया। इसकी शिकायत कल्पना बघेल ने थाना में दर्ज कराई। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ 296, 115-2, 351-2 का अपराध दर्ज कर कार्रवाई की गई।
चोरी: मौदहापारा इलाके के सिंधी बाजार स्थित जया आटो मोबाइल शॉप से 5हजार रूपए चोरी हुए। संचालक राजेश जेठानी के मुताबिक 18 सितंबर की शाम उसके ही दो कर्मचारी लडक़ों कोमल थापा,मेघा साहू ने यह चोरी की। मौदहापारा के झुमुक आटो पार्टस के सामने खड़ी बाइक बजाज पल्सर नंबर सीजी 04एनपी 7440 चोर ले भागे। 20 सितंबर की रात यह चोरी हुई। बीरगांव निवासी सूरज देवांगन (20)ने कल रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने 303-2,306 के तहत मामले दर्ज कर लिए हैं ।