रायपुर

तीन वर्ष बाद अमृत रूप लेगा स्टेशन, खर्च होंगे 470. करोड़, तोडफ़ोड़ शुरू
24-Sep-2024 4:37 PM
तीन वर्ष बाद अमृत रूप लेगा स्टेशन,  खर्च होंगे 470. करोड़, तोडफ़ोड़ शुरू

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 24 सितंबर।
राजधानी के  का रेलवे स्टेशन को अमृत रूप देने रेल प्रशासन ने पुराने भवनों को तोडऩे का काम शुरू कर दिया है।
अमृत भारत स्टेशन मिशन के तहत यहां एयरपोर्ट जैसी लक्जरी सुविधाएं यात्रियों को दी जाएंगी.योजना को पूरा होने में ढाई से तीन साल तक का वक्त लग सकता है. हाईटेक रेलवे स्टेशन बनने के बाद यात्रियों को कई सारी सुविधाएं एक ही छत के नीचे उपलब्ध होंगी। पीएम मोदी इस वर्ष 6 फरवरी को दिल्ली से वर्चुअल शिलान्यास किया था।

इस समय स्टेशन से लगी पुरानी आरपीएफ कॉलोनी, लोको कॉलोनी परिसर के मकान शेड आदि तोड़े जा रहे हैं। 
स्टेशन के दोनों किनारों के उचित एकीकरण के साथ इन स्टेशनों को च्सिटी सेंटरज् के रूप में विकसित करने के लिए मास्टर प्लान बनाया गया है.रायपुर रेलवे स्?टेशन के री डेवलेपमेंट के लिए 470 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे। इस योजना में आधुनिक यात्री सुविधाएं प्रदान करने के साथ-साथ अच्छी तरह से डिजाइन किए गए हैं. जिसमें ट्रैफिक सर्कुलेशन , इंटर मॉडस इंट्रीगेशन और दिव्यांग यात्रियों के मार्गदर्शन के लिए अच्छी तरह से डिजाइन किए गए साइनेज (संकेतक)की व्यवस्था की जाएगी।  स्टेशन बिल्डिंग पूरी तरह से ग्रीन एनर्जी पर बेस्ट होगी।स्टेशन पर नए और बड़े फुट ओवर ब्रिज होंगे ।स्टेशन की छत पर सोलर पैनल और रेन हार्वेस्टिंग लगाए जाएंगे।स्टेशन की बिल्डिंग में स्थानीय कला के साथ संस्कृति की झलक नजर आएगी।

स्टेशन आने वाले लोगों को बेहतरीन पार्किंग की सुविधा ।स्टेशन में 42 लिफ्ट और एक्सलेटर लगाए जाएंगे ।स्टेशन की बिल्डिंग के दोनों तरफ से शहर जाने की एंट्री मिलेगी।

ये स्टेशन भी शामिल 
अमृत भारत स्टेशन योजना में  बिलासपुर, दुर्ग, अकलतरा, भिलाई पावर हाउस, तिल्दा-नेवरा, महासमुंद स्टेशन भी  शामिल हैं।
 


अन्य पोस्ट