रायपुर

रेल ड्राइवर धरने पर, अगले माह बंद कर सकते हैं ट्रेनें
24-Sep-2024 2:14 PM
रेल ड्राइवर धरने पर, अगले माह बंद कर सकते हैं ट्रेनें

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 24 सितंबर।
अभा लोको रनिंग स्टाफ एसोसिएशन (रेल इंजिन ड्राइवर) अपनी एक दर्जन मांगों को लेकर आंदोलन के दूसरे चरण में मंगलवार को डीआरएम दफ्तर के सामने धरना प्रदर्शन कर रहा है। 

इससे पहले तीन सितंबर को ध्यानाकर्षण प्रदर्शन किया था। इसके बाद अब 18 अक्टूबर को महाप्रबंधक बिलासपुर जोन कार्यालय के सामने धरना देंगे।  दपूमरे रायपुर,बिलासपुर और नागपुर मंडल के गोंदिया, डोंगरगढ़, बीएमवाय भिलाई, बिलासपुर स्थित सभी ड्यूटी लॉबी मुख्यालय में सैकड़ों रनिंग स्टाफ ने  धरने पर बैठ कर नारेबाजी किया।वे ओपीएस लागू करने,वीकली रेस्ट, डबल नाइट ड्यूटी पश्चात वन नाइट रेस्ट, गुड्स ट्रेन में 8, पैसेंजर ट्रेन में 6 घंटे ड्यूटी,50 प्रतिशत डीए होने पर माइलेज दर में 25 फीसदी वृद्धि, माइलेज दर के 70 फीसदी टीए भाग पर इंकम टैक्स छू और सहायक लोको पायलट को रिस्क और अतिरिक्त भत्ता देने की मांगे प्रमुख हैं। मंडल स्तर पर एसोसिएशन के अध्यक्ष आरके विश्वकर्मा,सचिव केपी हीरवानी के नेतृत्व में प्रदर्शन किया गया।

आज के प्रदर्शन के लिए रेलवे ड्राइवरों ने अपनी या अपने परिजन के बीमार होने, घर में अपरिहार्य कारण बताकर धरना स्थल पहुंचे, दिनभर के धरने के बाद ये सभी डीआरएम को ज्ञापन सौंपेंगे। विश्वकर्मा ने बताया कि मांगें पूरी न हुई, तो 18 तारीख को रेल बंद भी कर सकते हैं। 
 


अन्य पोस्ट