रायपुर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 24 सितंबर। पुलिस ने आनलाइन शापिंग साइट अमेजन के मोवा, देवपुरी एवं डीडी.नगर स्थित ऑफिस गो-डाउन में सोमवार को रेड किया। इसके बाद जारी पुलिस ने अपनी एक विग्यप्ति में बताया कि हाल में चाकूबाजों की अधिक घटनाओं में गिरफ्तार आरोपियों/नाबालिगों से पूछताछ में यह संज्ञान में आया है कि उन लोगों ने ऑनलाईन शॉपिंग साईट्स जैसे अमेजन, स्नैपडील एवं फ्लीपकार्ट से बटनदार धारदार चाकूं मंगाया गया था। उक्त ऑनलाईन शॉपिंग साईट्स के द्वारा बिना वैरिफाई किये नाबालिगों को भी बटनदार धारदार चाकू डिलिवर किया गया है। इनसे ही नाबालिगों एवं आरोपियों चाकूबाजी की।
हाल के दिनों में 2000 से अधिक चाकू बरामद कर जप्त किए गए । इस पर अमेजन साईट को भी हर किसी को बटनदार धारदार चाकू न देने संबंधी नोटिस देकर ग्राहकों की जानकारी चाही गई थी। किन्तु अमेजन प्रबंधन जानकारी न देकर सहयोग नहीं किया ।इस पर आज मोवा, देवपुरी एवं डी.डी.नगर क्षेत्रंातर्गत स्थित ऑफिस एवं गो-डाउन में एक साथ रेड किया। और उन्हें नोटिस देकर बटनदार चाकू लेने वाले ग्राहकों की जानकारी देने कहा । नहीं देने पर यह माने जायेगा कि अमेजन,फिलिप कार्ट इस प्रकार धड़ल्ले से नाबालिग एवं अपराधिक प्रवृत्ति के व्यक्तियों को धारदार बटनदार चाकू उपलब्ध करा चाकूबाजी को अंजाम दिया जा रहा है।