रायपुर

पुरी गए परिवार के घर का ताला तोडक़र की थी चोरी
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 24 सितंबर। दस दिन पहले खमतराई इलाके के शिवानंद नगर में लाखों के जेवरात की चोरी करने वाले 3 चोर गिरफ्तार किए गए हैं । इनमें से दो राजू साहू, अमरदास कुर्रे पहले भी चोरियों में जेल जा चुका था। इनसे जेवर,1 मोबाईल फोन, बाइक भी जब्त किया गया है। इनकी कुल कीमत लगभग 6 लाख रूपये है।
इनके धारा 331(4), 305 बी.एन.एस. का अपराध दर्ज किया गया है। शिवानंद नगर सेक्टर 3 विनायक गार्डन गेट नंबर 2 खमतराई निवासी तारकेश्वर प्रसाद 10 सितंबर 24 को 16.40 बजे अपने पूरे परिवार के साथ जगन्नाथ पुरी गया था। 14 को समय 11.30 बजे घर वापस आने तो देखा की घर के दरवाजे के ताले टुटे हुआ थे। और अंदर का सामान बिखरा पड़ा आलमारी में रखे जेवरात, मोबाईल फोन नहीं था। इस रिपोर्ट पर पुलिस ने चोरों को पकडऩे सीसीटीवी फुटेज देखने के साथ पुराने चोरो पर नजर और मुखबीर भी लगाया।
इसी दौरानशिवानंद नगर में ही रहने वाले लवकुश बघेल को पकड़ कड़ाई से पूछताछ करने पर उसने अपने साथी राज साहू एवं अमरदास कुर्रे के साथ मिलकर चोरी स्वीकारा ।उसकी ही निशानदेही पर राज साहू एवं अमरदास कुर्रे की पतासाजी कर पकड़ा । और चोरी के सामने बरामद किया ।