रायपुर

बेजूबान की जान लेने वाला रईसजादा 24 घंटे बाद भी पकड़ से बाहर
24-Sep-2024 2:10 PM
बेजूबान की जान लेने वाला रईसजादा 24 घंटे बाद भी पकड़ से बाहर

 घर के बाहर खड़ी एक्सयूवी भी जब्त नहीं, पुलिस पर तरह तरह के आरोप लगा रहे कॉलोनीवासी 

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 24 सितंबर।
राजधानी के खम्हारडीह इलाके के सेल्स टैक्स कॉलोनी सोमवार दोपहर सडक़ को बीच बैठे बछड़े को कुचलने वाले महिंद्रा एक्सयूवी के चालक आरोपी ड्राइवर की, 24घंटे बाद भी पुलिस तलाश नहीं कर पाई है। इस घटना के बाद आरोपी चालक, कार को समीप के सिंघानिया निवास के पास खड़ी कर गया। यह पूरी वारदात पास के एक सीसीटीवी कैमरे में रिकार्ड है। उसी आधार पर कॉलोनी वासियों ने शाम खम्हारडीह थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई।

पुलिस ने भी महिंद्रा वाहन नंबर सीजी 04 एनवी 5557 के अज्ञात चालक के खिलाफ, 285,325 बीएनएस के तहत अपराध दर्ज कर लिया। लेकिन 24 घंटे बाद भी आरोपी न तो गिरफ्तार किया गया है न यह पता कर पाई कि ड्राइविंग सीट पर बालिग बैठा था या नाबालिग। कॉलोनी वासियों ने रात गार्डन में बैठक कर विरोध जताया। उनका आरोप था कि सीसीटीवी फुटेज और रिपोर्ट दर्ज करने के बाद भी पुलिस गिरफ्तार नहीं कर आरोपी को बचा रही है। घटना ये बाद कार को सिंघानिया हाउस की गेट में खड़ी कर ड्राइवर उसी घर में जा घुसा। लोगों ने वहां पहुंच कर आवाजें भी लगाई लेकिन कोई बाहर नहीं निकला। 

शंका है कि पुलिस, सिंघानिया परिवार के बचाव में आउट आफ थाना नेगोसिएशन कर रही है। यह एक्सयूवी, फाफाडीह स्थित पिनाकल हाइड्रा कंपनी के नाम पर आरचीओ में रजिस्टर्ड है। जो कोल्ड स्टोरेज फर्म है। इस कार पर पहले भी ओवर स्पीड ड्राइव का चालान कट चुका है। और न तो जुर्माना पटाया गया है न कोर्ट से बरी हो पाई। 

कालोनीवासियों का आरोप है कि यह कार,कॉलोनी में हमेशा ओवर स्पीड चलती है। इस बीच टीआई ने आज कहा कि  कार मालिक को नोटिस भेजा गया है। और संपर्क करने पर उसने ड्राइवर को लेकर आने की बात कही है। इस बीच कालोनीवासी, की कल शाम हुई बैठक में गौ वंश रक्षा संगठन के कुछ पदाधिकारी भी शामिल हुए और थाने जाकर कार्रवाई न करने पर बड़े प्रदर्शन की  चेतावनी दी है। वहीं कालोनीवासियों ने विधायक पुरंदर मिश्रा से मिलकर भी पूरी जानकारी दी है। मिश्रा ने पुलिस से चर्चा कर निर्देश दिया । रहवासी, कॉलोनी के अन्य घरों में लगे सीसीटीवी कैमरे से ड्राइवर के क्लोज़ अप की तलाश कर रहे हैं।
 


अन्य पोस्ट