रायपुर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 24 सितंबर। राजधानी में पिछले कुछ दिनों से नाबालिग लड़कियों के अपहरण का मामला बढ़ा है। महीने भर में शहर और उसके आसपास के थाना इलाकों से आधादर्जन से अधिक लड़कियों का अपहरण हुआ है। ये सभी लड़कियां 18 साल से कम उम्र की है, जिनका अपहरण हुआ। इन्हें कोई अज्ञात व्यक्ति शादी का झांसा और अन्य प्रलोभन देकर अपने साथ भगा ले गया। परिजनों ने इसकी रिपोर्ट इलाके के थानों में दर्ज कराई है। पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ 137-2 का प्रकरण दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।
जानकारी के मुताबिक सितंबर माह के अब तक के थानों में दर्ज आकड़ों के अनुसार पिछले 24 दिनों में 7 नाबालिग लड़कियों का अपहरण हुआ है। इनमें खरोरा थाना क्षेत्र से 6 सितंबर को एक 13 साल की नाबालिग लडक़ी का अपहरण हो गया। सुबह घर से निकली लडक़ी जब शाम तक घर नहीं पहुंची तो परिजनों ने आसपास सहित रिश्तेदारों से लडक़ी की पूछ परख की। नहीं मिलने पर परिजनों ने खरोरा थाना जाकर लडक़ी के गुम होने की रिपोर्ट दर्ज कराई। वहीं 7 सितंबर को तेलीबांधा इलाके के ग्राम फुंडहर में रहने वाली 16 साल की लडक़ी का अपहरण हुआ। आमानाका इलाके में भी 11 और 17 को दो परिजनों ने लडक़ी के गुम होने की रिपोर्ट दर्ज कराई। नवारायपुर के राखी और टिकरापारा, तेलीबांधा थाना क्षेत्र में कल 14 और 17 साल की तीन लड़कियों को कोई अज्ञात व्यक्ति शादी का झांसा और बहला फुसलाकर अपने साथ ले गया। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए अज्ञात आरोपी के खिलाफ 137-2 का अपराध दर्ज कर आरोपी सहित लडक़ी की पतासाजी शुरू कर दी है।
हत्या और रेप जैसी घटनाओं के बढऩे की आशंका
शहर में बढ़ रहे अपहरण के मामलों से पुलिस प्रसाशन के लिए चिंता का विषय बनते जा रही हँ। आए दिन स्कूल, कालेज और घरेलू लड़कियां घर और आसपास से गायब हो रही है। लड़कियां अज्ञात युवक के लुभावले झांसे में आकर घर से भाग जाती है। एैसे में इन नाबालिगों के साथ कोई अप्रिय घटना होने की आशंका बनी रहती है।