रायपुर

रायपुर, 23 सितंबर। पुलिस ने कल रात चोरी के प्रकरण दर्ज किया है। शेष नारायण यादव ने कल शाम विधान सभा थाना जाकर पान दुकान चोरी होने की रिपोर्ट दर्ज कराई है।
उसने पुलिस को जानकारी में बताया कि वह ग्राम बरौदा में रहता है, और रिंग रोड नबंर 3 के पास बरौदा मे पान ठेला का संचानल करता है। उसकी दुकान को महीनेभर पहले सामान सहित ठेला को कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया। वह दो अगस्त की रात को रोज की तरह अपना दुकान बंद कर रात 8 बजे घर चला गया था। जो दूसरे दिन सुबह दुकान खोलने वापस आया तो दुकान वहां नहीं था। दुकान को वहां ना पाकर शेष नरायण हड़बड़ा गया। आसपास पतातलाश करने पर भी ठेला के बारे में कोई जानकारी नहीं हुई। तब शेष नारायण ने कल विधानसभा थाना जाकर इसकी रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस ने शिकायत मिलने पर अज्ञात आरोपी के खिलाफ 303-2 का अपराध दर्ज किया है।
उधर कल रात घर के सामने से स्कूटी चोरी हो गई। अज्ञात चोर एक्टीवा सीजी 04 ईयू 0604 का ताला तोडक़र ले गया। इसकी रिपोर्ट रिक्रेयशन रोड चौबे कालोनी निवासी राहुल मित्तल ने थाना में दर्ज कराई। उसने बताया कि कल शाम को वह एक्टीवा से घर गया था जहां पर स्कूटी वहीं रख कार से रेस्टोरेंट चला गया। जो तार 8 बजे घर आया, तो देखा की आंगन में खड़ी स्कूटी वहां नहीं थी। घर के लोागों से पूछताछ करने पर कोई जानकारी नहीं हुई।
उसे किसी अज्ञात चोर मौका देख चोरी कर ले गया। पुलिस ने शिकायत पर अज्ञात आरोपी के खिलाफ 303-2 का अपराध दर्ज किया है। आसपास पूछताछ कर अज्ञात आरोपी की तलाश की जा रही है।