रायपुर

दूसरे की जमीन को अपना बताकर बेचा, चार साल बाद खुलासा
23-Sep-2024 3:41 PM
दूसरे की जमीन को अपना बताकर  बेचा, चार साल बाद खुलासा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 23 सितंबर। 
कोतवाली इलाके में जमीन खरीदी बिक्री को लेकर धोखाधड़ी का मामला प्रकाश में आया है। आरोपित संजीव सिंह ने लगभग 0.674 हेक्टेयर भूमि का कुटरचित दस्जावेज तैयार कर दूसरे की जमीन को अपना बता सौदा कर धोखाधड़ी की है। पुलिस ने संजय जैन की रिपोर्ट पर आरोपित के खिलाफ 420, 467, 468 और 471 के तहत मामला दर्ज किया है। 

पुलिस के मुताबिक घटना चार वर्ष पहले की है। इसकी रिपोर्ट संजय जैन ने कल शाम कोतवाली आकर दर्ज कराई है। उसने पुलिस को बताया कि वह महादेव अस्पताल के पास दावड़ा कालोनी में रहता है। चार वर्ष पहले हनुमान नगर कोलवानी इलाके में 1.66 एकड़ भूमि जो दूसरे क नाम पर है। को संजीव सिंह ने जमीन का फर्जी दस्तावेज तैयार कर संजय जैन के पास बेचने का सौदा कर इकरार नामा बनवाया था। 

इसकी जानकारी संजय जैन को तहसील से जमीन का रजिस्ट्री कराने के दौरान हुई। ठगी होने के शक में संजय ने कल शाम को कोतवाली थाना जाकर जमीन विक्रेता संजीव सिंह के खिलाफ धोखाधड़ी करने के आरोप लगाया है। पुलिस ने शिकायत पर आरोपित संजीव सिंह के खिलाफ 420, 467, 468, 471 का अपराध दर्ज किया है। क्रेता और विक्रेता पक्ष से पूछताछ कर उक्त भूमि के दस्जावेजों की जांच पड़ताल की जा रही है। 
 


अन्य पोस्ट