रायपुर

उपवनक्षेत्रपाल पदों पर पदोन्नति तीन माह रूकी
21-Sep-2024 4:36 PM
उपवनक्षेत्रपाल पदों पर  पदोन्नति तीन माह रूकी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 21 सितंबर।
छत्तीसगढ़ वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग ने वनपाल से उपवनक्षेत्रपाल के पदों पर होने वाली पदोन्नति प्रक्रिया को अगले तीन महीनों तक स्थगित कर दिया है। यह आदेश छत्तीसगढ़ शासन के वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग द्वारा 13 सितंबर 2024 को जारी किए गए पत्र के संदर्भ में दिया गया है।

शासन के पत्र के अनुसार, वन विभाग और छत्तीसगढ़ राज्य लघुवनोपज संघ के सेटअप में उपवनक्षेत्रपाल के पदों को स्वीकृत कराने और सेवा भर्ती नियमों में संशोधन की प्रक्रिया चल रही है। इसी कारण से पदोन्नति की कार्यवाही को अस्थायी रूप से रोक दिया गया है। 

आदेश में कहा गया है कि अगले तीन महीनों तक इस प्रक्रिया को रोक कर रखा जाएगा। यह निर्णय इसलिए लिया गया है ताकि सेटअप में आवश्यक संशोधन पूरे हो सकें और भर्ती प्रक्रिया को नए नियमों के अनुरूप संचालित किया जा सके।

समस्त मुख्य वन संरक्षकों को इस आदेश की जानकारी दी गई है और उनसे यह सुनिश्चित करने के लिए कहा गया है कि इस दौरान कोई पदोन्नति प्रक्रिया न की जाए।  इसके तहत 180 पदों पर डिप्टी रेंजर पदोन्नत होते लेकिन ये सभी प्रमोशन नहीं पाएंगे। इसके पीछे 180 पदों पर सीधी भर्ती की प्रक्रिया को कारण बताया जा रहा है। ये पद पिछली कांग्रेस सरकार के समय मंजूर हुए थे। इसे लेकर हुए विरोध पर वन विभाग ने फरवरी 2024 में वन कर्मियों से समझौता किया था। इसके मुताबिक सीधी भर्ती, और पदोन्नति के 90-90 पद दिए जाने थे। किन्तु विभाग ने समझौते के विपरीत 50-50 पद कर दिया है। इसके चलते रेगुलर कर्मियों को एक वर्ष का गोदाम प्रभारी बनने का अवसर भी खत्म हो जाएगा। 
 


अन्य पोस्ट