रायपुर

गरीबरथ, जनशताब्दी में भी पार्सल बुकिंग की सुविधा
21-Sep-2024 2:26 PM
गरीबरथ, जनशताब्दी  में भी पार्सल बुकिंग की सुविधा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 21 सितंबर।
दपूमरे ने दो यात्री ट्रेनों में पार्सल बुकिंग शुरू कर दी है।  12536 रायपुर लखनऊ गरीबरथ एक्सप्रेस और 12069/12070 रायगढ गोंदिया रायगढ़ जन शताब्दी एक्सप्रेस  ट्रेनों को रेलवे के माध्यम से बुक किए गए पार्सल और सामान (गैर-पट्टे) माल ढुलाई के लिए अधिसूचित किया है।  जिसे पार्सल सेवा के लिए स्केल-आर और सामान के लिए एल के रूप में वर्गीकृत किया गया  है। दोनों  ट्रेनों में यात्री ,कारोबारी के पार्सल बुक कर सकते हैं। 
 


अन्य पोस्ट