रायपुर

गृहमंत्री से बातचीत टूटी, रातभर सडक़ पर बैठे रहे एसआई अभ्यार्थियों को तूता छोड़ा पुलिस ने
21-Sep-2024 2:24 PM
गृहमंत्री से बातचीत टूटी, रातभर सडक़ पर बैठे रहे एसआई अभ्यार्थियों को तूता छोड़ा पुलिस ने

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर,  21 सितंबर।
एक बार फिर सैकड़ों की संख्या में सब इंस्पेक्टर अभ्यर्थी डिप्टी सीएम गृह विजय शर्मा के  निवास पहुंचे हैं। ये सभी रातभर बंगले के बाहर सडक़ पर जा बैठे रहे। रात करीब 11 बजे शर्मा उनसे चर्चा करने पहुंचे, और एक बार फिर दो सप्ताह का समय देते हुए सूची जारी करने का आश्वासन दिया। 

आंदोलनकारी अभ्यार्थी इसस सहमत नहीं थे। वे रात में ही सूची जारी करने की मांग पर अड़े रहे। अंतत: श्री शर्मा से बातचीत टूटी, और अभ्यार्थी रातभर सडक़ पर बैठे रहे। शनिवार सुबह पुलिस ने सभी को बस में भरकर नवारायपुर के धरना स्थल छोड़ आई। इस दौरान दोनों पक्षों में जमकर हाथा पाई भी देखने को मिली। वे एसआई भर्ती परीक्षा- 18 का रिजल्ट जारी करने की मांग कर रहे हैं। पूर्व में भी ऐसे ही प्रदर्शनों पर  गृहमंत्री ने  10 से 15 दिन में चयन सूची जारी करने  का आश्वासन दिया था। इसकी समयावधि 19 को खत्म हो गई है। बता दें कि 6 साल में  भर्ती प्रक्रिया पूरी नहीं हो पाई है। अभ्यर्थी आमरण अनशन समेत लगातार कर रहे प्रदर्शन कर रहे हैं। पूरी प्रक्रिया ही रद्द करने की अटकलों के बाद ये लोग गृह मंत्री के बंगले के बाहर डट गए हैं। मांग पूरी होने तक वे अन्न-जल ग्रहण नहीं करेंगे। अब तक 30 से अधिक अभ्यर्थी आमरण अनशन कर चुके हैँ। 
 


अन्य पोस्ट