रायपुर

मृतक भी पहले कई मामलों में जेल जा चुका था
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 21 सितंबर। फोकट पारा में गुरूवार रात पुरानी रंजिश के चलते हत्या करने वाला कमल निषाद गिरफ्तार कर लिया गया है। उसके दो साथियों की तलाश है। ये दोनों सगे भाई हैं।
रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह शास्त्री नगर फोकटपारा निवासी गजेन्द्र चौहान ने कल रात देवेंद्र नगर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। रात करीब 10.15 बजे गजेंद्र अपने घर में था ।उसी समय मोहल्ले के एक व्यक्ति ने आकर बताया कि उसके रिश्तेदार युवक कौशल चौहान को धारदार हथियार जैसे वस्तु से मार दिए हैं। और वह किराना दुकान के पास खून से लथपथ पड़ा है। गजेंद्र अपने साथी के साथ जाकर देखा तो कौशल पडा था, उसे तत्काल अस्पताल ले गये। जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। आस-पास के लोगों से पूछताछ में पता चला कि कौशल चौहान को कमल निषाद, सोनु यादव एवं राहुल यादव ने रंजिश पर मारपीट करते हुए छाती एवं पसली में धारदार हथियार से लगातार वार कर हत्या कर दी । देवेन्द्र नगर पुलिस धारा 103(1), 3(9) बी.एन.एस का अपराध दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू की। मृतक कौशल चौहान देवेन्द्र नगर इलाके का गुण्डा बदमाश है और आर्म्स एक्ट, चोरी, मारपीट एवं जान से मारने जैसे अपराधों में वह जेल निरूद्ध रह चुका था। मृतक के विरूद्ध थाना में प्रतिबंधात्मक धाराओं के तहत भी कार्यवाही की गई है। तलाशी अभियान में कमल निषाद को पकड़ लिया गया ।