रायपुर

क्राइम ब्रांच के अफसर ने ठगे सवा छह लाख
21-Sep-2024 2:21 PM
क्राइम ब्रांच के अफसर  ने ठगे सवा छह लाख

एटीएस चीफ से भी ठगी

कहा-गिरफ्तारी से बचाने बड़े अफसरों को भी देना पड़ेगा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 21 सितंबर। 
क्राइम ब्रांच का अफसर बताकर गिरफ्तारी से बचने के नाम पर सवा छह लाख रूपए ठग लिए। राखी पुलिस मामला दर्ज कर पड़ताल कर रही है ।
उपरवारा निवासी प्रकाश रंजन पांडे (52) ने अपने साथ हुई ठगी की कल रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस के प्रकाश रिटायर्ड कर्मचारी है। उसे 9 सितंबर की आधी रात फोन नंबर 7224894937 के धारक के कॉल किया। उसने स्वयं को क्राइम ब्रांच का अफसर बताया। और प्रकाश से कहा कि उसके खिलाफ एक अपराध दर्ज है, गिरफ्तार किया जाना है । इसे लेकर चर्चा के दौरान कथित अफसर में मामले को रफा दफा करने उपर से नीचे तक खर्च करने की बात कही। और प्रकाश से सवा छह लाख रूपए अपने अकाउंट में ट्रांसफर करा लिया । इस ठगी का आभास होने पर प्रकाश ने कल रात रिपोर्ट दर्ज कराई। राखी पुलिस साइबर सेल की मदद से ठग को ट्रेस कर रही है। इससे पहले राज्य की एटीएस चीफ राजश्री मिश्रा से भी एक अन्य ठग ने 60 हजार रूपए वसूल लिए। राजश्री की बेटी को ऑनलाइन ट्यूशन पढ़ाने संस्था ट्यूटर फैक्ट्री कोचिंग के संचालक सुयश शर्मा से संपर्क किया था। उसने अफसर के नाते 10 हजार की छूट देते हुए 60 हजार रूपए एडवांस में ले लिए। एक महीने के पढ़ाई के बाद सुयश कोचिंग बंद कर गायब है। राजश्री ने अपने स्तर पर पड़ताल की, तो पता चला उसने दो दर्जन से अधिक लोगों को भी ठगा है। 

आधी रात को ही करते हैं कॉल
यहां बता दें कि ऐसे फर्जी कॉल अधिकांशत:  देर रात ही किए जा रहे हैं। इसमें अज्ञात लोग स्वयं को सीबीआई, क्राइम ब्रांच और एसटीएफ का अफसर बतातेे हैं। और पीडि़तों पर अपराध दर्ज होने की जानकारी,धमकी देकर ठगी कर रहे हैं। हाल में यूपी एसटीएफ का अफसर बनकर भी कॉल किए जा रहे हैं । एक ऐसे ही जागरूक व्यक्ति ने  जवाब दिया कि हां उसे पता चला है, और वह सरेंडर करने रवाना हो गया है। तो अग्यात अफसर ने कॉल डिस्कनेक्ट कर दिया । वहीं कुछ ठग आधी रात ब्लैंक कॉल करने के बाद ,कॉल बैक का इंतजार करते हैं । कॉल बैक आते ही उस नंबर के सारे डिटेलिंग सर्च कर बैंक एकाउंट ट्रेस होने पर रकम ट्रांसफर कर लेते हैं ।


अन्य पोस्ट