रायपुर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 20 सितंबर। एक बार फिर सैकड़ों की संख्या में सब इंस्पेक्टर अभ्यर्थी डिप्टी सीएम गृह विजय शर्मा के निवास पहुंचे हैं। ये सभी बाहर सडक़ पर जा बैठे हैं। वे एसआई भर्ती परीक्षा- 18 का रिजल्ट जारी करने की मांग कर रहे हैं। पूर्व में भी ऐसे ही प्रदर्शनों पर गृहमंत्री ने 10 से 15 दिन में चयन सूची जारी करने का आश्वासन दिया था। इसकी समयावधि 19 को खत्म हो गई है। बता दें कि 6 साल में भर्ती प्रक्रिया पूरी नहीं हो पाई है। अभ्यर्थी आमरण अनशन समेत लगातार कर रहे प्रदर्शन कर रहे हैं। पूरी प्रक्रिया ही रद्द करने की अटकलों के बाद ये लोग गृह मंत्री के बंगले के बाहर डट गए हैं।
उनका कहना है कि आज रात 11 बजे तक आदेश जारी होने के बाद ही वे अपना आंदोलन खत्म करेंगे। अन्यथा वे और परिजन यूं ही सडक़ पर डटे रहेंगे। मांग पूरी होने तक वे अन्न-जल ग्रहण नहीं करेंगे। अब तक 30 से अधिक अभ्यर्थी आमरण अनशन कर चुके हैँ।