रायपुर

देवेंद्र नगर में हत्या, सुबह धमकी दे गए थे
20-Sep-2024 4:15 PM
देवेंद्र नगर में हत्या, सुबह धमकी दे गए थे

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 20 सितंबर।
राजधानी में बीती रात  युवक की चाकू मारकर हत्या कर दी गई।पुरानी रंजिश को कारण बताया गया है। घटना 9-10 बजे के बीच देवेंद्र नगर में हुई।

मृतक का नाम कौशल चौहान है। बताया गया है कि कौशल का गुरूवार सुबह कमल निषाद  से किसी बात पर विवाद होने पर उसने जान लेने की धमकी दी थी । और रात को कमल अपने दो साथियों राहुल यादव,  सोनू यादव के साथ वहां पहुंचा।  ये दोनों आपस में सगे भाई हैं। कौशल को तलाश कर उस पर हमला कर दिया। तीनों ने मिलकर कौशल के शरीर पर कई वार कर फरार हो गए । चाकू किसने मारा यह स्पष्ट नहीं हो पाया है। कौशल को आसपास के लोग मेकाहारा ले गए। जहां डॉकटरों ने उसे ब्राट डेड घोषित किया । शुक्रवार को पीएम के बाद पुलिस ने लाश परिजनों को सौंप दिया है।

टीआई के मुताबिक घटना फोकट पारा इलाके की है। मृतक और हमलावरों की उम्र 20 से 25 वर्ष है। आरोपियों की तलाश कर रहे हैं। उनकी गिरफ्तारी के बाद ही हत्या का कारण स्पष्ट हो पाएगा। 
 


अन्य पोस्ट