रायपुर

एक भी मामला या जब्ती नहीं, रात भर लोग परेशान रहे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 20 सितंबर। दस दिनों का गणेशोत्सव रात झांकी समारोह और बड़ी प्रतिमाओं के विसर्जन के साथ समाप्त हो गया। विसर्जन महादेव घाट कुंड में दोपहर तक जारी रहा।
गुरूवार रात करीब 10 बजे शारदा चौक से चल समारोह शुरू हुआ । करीब 50 से अधिक झांकियां निकाली गई । सुबह 8 बजे सभी झांकियां लाखेनगर चौक पार कर गईं। इस समारोह से पहले पुलिस, जिला प्रशासन ने डीजे धुमाल को लेकर जो सख्ती दिखाई थी वो कल रात धूल में मिल गई। पूरे रास्ते भर ये फुल साउंड में बजते रहे। कहीं कोई रोक टोक नहीं रही। रास्ते के मोहल्लों में बुजुर्गों की रात काफी दिक्कत भरी गुजरी।
पूरे विसर्जन मार्ग पर मौदहापारा, गोलबाजार, कोतवाली, पुरानी बस्ती थाने के साथ 11सौ जवानों को इन पर कार्रवाई के लिए मानो सांप सूंघ गया था । एक भी मामला दर्ज नहीं किया गया। इसी तरह से स्वच्छता की धज्जियां इन समितियों के कार्यकर्ताओं ने उड़ाया। इस बार सडक़ों पर कचरा बिखरा है। समिति के कार्यकर्ता पॉपर (कलर ताव के टुकड़े) और स्नो स्प्रे से पूरे रास्ते को भर दिया।इसे साफ करने इन इलाकों के दुकानदारों और
निगम को मशक्कत करनी पड़ रही है। इतना ही नहीं झांकी देखने आए लोग जहां जगह मिली शराबखोरी, पेशाब शौच कर गए।
रात के आयोजन से आज पूर्वान्ह तक शहर के कई इलाकों में लोगों को ट्रैफिक जाम से गुजरना पड़ा। बहरहाल पूरा समारोह और विसर्जन स्थल पर बिना किसी अनहोनी के निपट गया ।