रायपुर

एनटीपीसी-नवा रायपुर में स्वच्छता ही सेवा की शुरुआत
18-Sep-2024 4:48 PM
एनटीपीसी-नवा रायपुर में स्वच्छता ही सेवा की शुरुआत

रायपुर, 18 सितंबर। एनटीपीसी- नवा रायपुर में शपथ के साथ स्वच्छता पखवाड़ा शुरू हुआ। जिसमें कर्मचारियों ने बड़ी संख्या में भाग लिया। पी के मिश्रा, क्षेत्रीय कार्यकारी निदेशक (डब्ल्यूआर-॥, यूएसएससी और ऐश एनआई) और एस के घोष, कार्यकारी निदेशक (ओएस) ने क्रमश: हिंदी और अंग्रेजी में शपथ दिलाई।

इस अवसर पर श्री मिश्रा ने स्वच्छता और फिटनेस के महत्व पर जोर दिया तथा सभी को अपने इलाके के लिए बदलाव का एजेंट बनने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि समाज में सकारात्मक बदलाव लाते हुए आपका योगदान सस्टेनेबल प्रकृति का हो। बाद में, उन्होंने कार्यालय परिसर में इनडोर खेल सुविधाओं की शुरुआत की।

पखवाड़े के दौरान, पास के स्कूलों के स्कूली बच्चों के लिए कुछ कार्यक्रमों के अलावा कर्मचारियों और उनके परिवार के सदस्यों के लिए कई जागरूकता कार्यक्रमों की योजना बनाई गई है।
 


अन्य पोस्ट