रायपुर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 18 सितंबर। मसीही युवक युवती परिचय सम्मेलन में 73 विवाह योग्य युवक-युवती जीवन साथी की तलाश में पहुंचे। इनमें 35 युवक, 38 युवतियां शामिल थीं। तेरा साथ फाउंडेशन के आयोजन में यूएसए के उम्मीदवार भी आनलाइन शामिल हुए। इसके अलावा छत्तीसगढ़, केरल, दिल्ली, उत्तरप्रदेश, झारखंड, बैंगलुरू, नागपुर- पुणे के युवक-युवती भी जुड़े।
मैरी सिंह, किरण सिंह पल्लावी मिंज ने बताया कि प्रदेश के रायपुर, बिलासपुर, कोरबा, राजनांदगांव, जशपुर, दुर्ग के विवाह योग्य उम्मीदवारों में काउंसिलिंग हुई। लगभग 10 जोड़ों के दांपत्य में जुडऩे की संभावना है। तेरा साथ फाउंडेशन का यह आठवां आयोजन था। सम्मलेन में अविवाहित युवक-युवतियों के अलावा तलाकशुदा, विधवा और विधुर भी जीवन साथी तलाशने पहुंचे थे। सभी उम्मीदवारों का बायोडाटा आनलाइन भी किया जाएगा। अगला सम्मेलन नवंबर में संभावित है।
परिचय सम्मेलन की मुख्य अतिथि महिला आयोग की सदस्य व महासमुंद नगरपालिका की पूर्व अध्यक्ष अनीता रावटे थीं। अध्यक्षता समाजसेवी व पास्ट्रेट कोर्ट के अध्यक्ष जॉन राजेश पॉल ने की। अतिथियों ने कहा कि वर्तमान परिप्रेक्ष्य में सबसे जटिल काम अपने बेटे -बेटियों के योग्य वर या वधु तलाशना है। यह चुनौती आदिकाल विश्वासियों के पिता अब्राहम के जमाने से चली आरही है। अतिथियों ने भावी वर -वधुओ को वैवाहिक जीवन के टिप्स दिए कि वे बाइबल की शिक्षा पर चलकर परिवार का संचालन करें।