रायपुर

रविवि में अतिथि शिक्षक नियुक्ति विवाद डीन को पता ही नहीं
18-Sep-2024 4:43 PM
रविवि में अतिथि शिक्षक नियुक्ति विवाद डीन को पता ही नहीं

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 18 सितंबर।
पं.रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय में कॉमर्स की अतिथि शिक्षकों की नियुक्ति पर विवाद खड़ा हो गया है। बताया गया कि कॉमर्स शिक्षकों की नियुक्ति प्रक्रिया में चेयरमैन, और डीन तक को दूर रखा गया। इसकी शिकायत अलग-अलग स्तरों पर हुई है। 

रविवि में कॉमर्स के पीजी का कोर्स शुरू हुआ है। इसके लिए अतिथि शिक्षकों की नियुक्ति का निर्णय लिया गया था। एम.कॉम की कक्षाओं के लिए तीन अतिथि शिक्षकों की नियुक्ति के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई थी। 

बताया गया कि पिछले दिनों अतिथि शिक्षकों की नियुक्ति हो गई। खास बात यह है कि अतिथि शिक्षकों की नियुक्ति में मैनेजमेंट के प्रमुख की भूमिका रही है। जबकि कॉमर्स के प्रमुख सुनीता दुबे, और डीन डॉ. तपेशचंद गुप्ता तक को इस चयन प्रक्रिया से दूर रखा गया। इस पूरे मामले की शिकायत उच्च शिक्षा विभाग में की गई है। साथ ही साथ राज्यपाल से भी शिकायत की तैयारी की जा रही है। 
 


अन्य पोस्ट