रायपुर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 18 सितंबर। अनंत चतुर्दशी के अवसर पर श्रीगणेश की मूर्तियों का श्रद्धापूर्वक विसर्जन करने महादेवघाट में कुण्ड परिसर में भक्तों का मेला सुबह से लगा रहा ।श्रीगणेश की मूर्तियों को घाट किनारे पूजा आरती के बाद क्रेन एवं रोलिंग मशीन की सहायता से कुंड में विसर्जन जारी है।
बुधवार दोपहर 2 बजे तक 5412 छोटी मूर्तियों एवं 753 बड़ी मूर्तियों का विसर्जन किया जा चुका था। निगम, जिला और पुलिस- प्रशासन की व्यवस्था के बीच केविसर्जन कुण्ड परिसर में दी 8 - 8 घंटे की तीन पालियों में क्रेन, गोताखोर, फायर ब्रिगेड, फर्स्ट एड मेडिकल कैंप में अधिकारियों एवं कर्मचारियों की 23 सितंबर तक जोनवार ड्यूटी लगाई गई है।
मारवाड़ी श्मशान के सामने दर्जनों की संख्या में गणेश प्रतिमाएं सीधे बूढ़ा तालाब में विसर्जित की जा रही है। इन्हें रोकने की कोई व्यवस्था नहीं नजर आ रही।