रायपुर

पत्नी की अश्लील वीडियो वायरल करने वाला पति बंगाल से गिरफ्तार
11-Apr-2023 7:19 PM
पत्नी की अश्लील वीडियो वायरल करने वाला पति बंगाल से गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 11 अप्रैल। पत्नी के फेसबुक अकाउण्ट में अश्लील फोटो, वीडियो एवं कमेन्ट्स भेजकर धमकी देने वाले पति गिरफ्तार कर लिया गया।

 गुढिय़ारी निवासी पीडि़ता ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। उसका विवाह वर्ष 2014 में कलकत्ता निवासी सुमन कुण्डु के साथ हुआ था। जो उसके साथ हमेशा मारपीट कर परेशान करता था। उसके बाद वह अपने बच्चे को लेकर रायपुर आकर गुढिय़ारी में रहने लगी। इसी दौरान  18 से 28 सितंबर -22 तक  पति सुमन कुण्डु  प्रार्थिया को बदनाम करने की नियत से उसके फेसबुक प्रोफाईल पर अश्लील कमेन्ट्स, गाली-गलौज व आपत्तिजनक फोटो व वीडियो भेजकर उसे मानसिक रूप से प्रताडि़त कर लगातार धमकी दिया जा रहा था।

 इस पर सुमन कुण्डु के विरूद्ध थाना गुढिय़ारी पुलिस ने धारा 509(ख) भादवि. एवं 67 आई.टी एक्ट का अपराध दर्ज  कर  उसकी लगातार पतासाजी की जा रही थी?। इसी दौरान पुलिस को सुमन की उपस्थिति  गाईघाटा आम तोला गनमंगल पारा उत्तर 24 परगना  बनगांव पश्चिम बंगाल  में होने की जानकारी मिली। पुलिस वहां जाकर सुमन कुण्डु को  गिरफ्तार कर उससे घटना से संबंधित मोबाईल फोन जब्त किया ।


अन्य पोस्ट