रायपुर

खुले गड्ढ़े दुर्घटना को दावत...
11-Apr-2023 7:18 PM
खुले गड्ढ़े दुर्घटना को दावत...

तस्वीर/‘छत्तीसगढ़’


तेलीबांधा से पचपेढ़ी नाका जाने वाले रिंग रोड नंबर-1 के आसपास बाईपास रोड पर इन दिनों भूमिगत तार बिछाने का काम चल रहा है। जहां सडक़ के एक हिस्से में तीन फीट गहरा गड्ढा खोदकर खुला ही छोड़ दिया गया है। जिससे रास्ते में आने-जाने वाले लोगों को धूल का सामना करना पड़ रहा है। खुले गड्ढों से दुर्घटनाओं की संभावनाएं बनी रहती है।  


अन्य पोस्ट