रायपुर

केदार गुप्ता, संजू नारायण, अमरजीत समेत दर्जनों पर बलवा का मामले दर्ज
11-Apr-2023 7:18 PM
केदार गुप्ता, संजू नारायण, अमरजीत समेत दर्जनों पर बलवा का मामले दर्ज

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 11 अप्रैल। राजधानी बंद के दौरान थाना टिकरापारा में भाजपा कार्यकर्ता राजेश वैष्णव, किशोर, अजय और लव अमित समेत अन्य कार्यकर्ताओं के ख़िलाफ़  जान से मारने की धमकी समेत रास्ता रोककर तोडफ़ोड़ समेत बलवा की धाराओ में मामला दर्ज। भाजपा कार्यकर्ता केदार गुप्ता,संजू नारायण सिंह,अमरजीत छाबड़ा, चंद्रशेखर वर्मा, घनश्याम चौधरी, प्रदीप वाधवानी, प्रफुल्ल विश्वकर्मा और अमित साहू समेत 200 बजरंग दल, विहिप समेत भाजपा कार्यकर्ताओं के ख़िलाफ़ अनाधिकृत चक्काजाम करने की धाराओ में गोलबाज़ार थाना में मामला हुआ दर्ज।


अन्य पोस्ट