रायपुर
सडक़ सुरक्षा की राज्य स्तरीय समिति की बैठक
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 11 अप्रैल। मुख्य सचिव अमिताभ जैन ने आज यहां मंत्रालय महानदी भवन में सडक़ सुरक्षा राज्य स्तरीय समिति की बैठक ली।
मुख्य सचिव ने कहा है कि सडक़ दुर्घटनाओं के कारणों को जानने के लिए घटनाओं का विश्लेषण किया जाना चाहिए। श्री जैन ने जिला स्तर पर सडक़ सुरक्षा समिति की बैठक नियमित और सडक़ सुरक्षा कार्यवाही की प्रगति की निरंतर समीक्षा करने के निर्देश दिए। बैठक में डीजीपी अशोक जुनेजा ने भी आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
सडक़ सुरक्षा के लीड एजेंसी के अधिकारी संजय शर्मा ने बताया कि जन जागरूकता और सडक़ सुरक्षा के विभिन्न प्रयासों के कारण सडक़ दुर्घटनाओं में कमी आ रही है। बैठक में बताया कि वर्ष 2022 में जनवरी से दिसम्बर तक राज्य की एक चौथाई दुर्घटनाएं रायपुर, दुर्ग, बिलासपुर में घटित हुई हैं। इसके अलावा राजनांदगांव, रायगढ़, कोरबा और बलौदाबाजार में भी सडक़ दुर्घटनाएं घटित हुई हैं। इसी प्रकार वर्ष 2023 में जनवरी से मार्च 2023 तक घटित दुर्घटनाओं में सर्वाधिक दुर्घटनाएं बलौदाबाजार, धमतरी, मुंगेली, बालोद, कबीरधाम और जशपुर जिले में घटित हुई हैं। नगरीय प्रशासन विभाग को दुर्घटनाजन्य क्षेत्रों पर प्रकाश व्यवस्था, साईन बोर्ड एवं होर्डिंग्स और पार्किंक स्थलों में अतिक्रमण हटाने, आवारा पशुओं से होने वाली दुर्घटनाओं के रोकथाम हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। आबकारी विभाग को प्रदेश में देशी-विदेशी मदिरा दुकानों के आस-पास जन जागरूकता संबंधी प्रेरक, फ्लैक्स लगाए जाने के निर्देश दिए गए हैं।
इस बैठक में जिलों के कलेक्टरों ने अपने जिलों की सडक़ सुरक्षा परिदृश्य के संबंध में जानकारी प्रस्तुत की। बैठक में परिवहन सचिव एस.प्रकाश, स्वास्थ्य सचिव प्रसन्ना आर., आदिम जाति कल्याण विभाग के सचिव डी.डी. सिंह सहित संबंधित जिलों के कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक सहित पुलिस एवं परिवहन विभाग और स्वास्थ्य के अधिकारी शामिल हुए।


