महासमुन्द

महासमुन्द, 11 मार्च। जिले के सभी स्कूलों में प्रायोगिक परीक्षाएं बुधवार तक संपन्न हो गई हैं और अब बोर्ड परीक्षाओं को लेकर शिक्षा विभाग ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं।
कोविड.19 की स्थिति को देखते हुए इस बार जिले के सभी हाई व हायर सेंकेंडरी स्कूलों में परीक्षा केंद्र बनाए जाएंगे। जहां 10 वीं और 12वीं के विद्यार्थी अपनी परीक्षा देंगे। बता दें कि माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा 10 फरवरी से लेकर 10 मार्च तक सभी स्कूलों को प्रायोगिक परीक्षाएं संपन्न कराने का आदेश दिया गया था। इसके अनुसार जिले के अधिकतर स्कूलों में डेडलाइन से पहले ही प्रायोगिक परीक्षाएं पूरी कर ली थीं और कुछ ही स्कूलों ने बुधवार को प्रायोगिक परीक्षाएं पूर्ण करा ली हैं। जिला शिक्षा अधिकारी रॉबर्ट मिंज ने बताया कि जो छात्र जिस स्कूल में पढ़ाई करता है वह वहीं अपनी बोर्ड परीक्षा देगा। प्रायोगिक परीक्षाएं पूर्ण होने के साथ ही हमने इसके लिए तैयारियां शुरू कर दी हैं। कोरोना काल के दौर में गाइडलाइन के अनुसार ही परीक्षा आयोजित की जाएगी।
गौरतलब है कि जिले में कुल 119 हायर सेकेंडरी स्कूल और 66 हाई स्कूल हैं। इसके साथ ही लगभग 70 निजी विद्यालय संचालित होते हैं जहां बोर्ड परीक्षा के लिए केंद्र बनेगा। इन परीक्षा केंद्रों में कमरे के आकार के अनुसार से परीक्षार्थियों के बैठने की व्यवस्था की जाएगी।
इस बार 10वीं कक्षा के लगभग 19 हजार छात्र-छात्राएं परीक्षा देंगे। इसमें से 11 हजार सरकारी स्कूल के छात्र हैं और 8 हजार निजी स्कूलों के छात्र हैं। वहीं 12वीं कक्षा में 15 हजार छात्र-छात्राएं परीक्षा देंगे। इसमें 9 हजार स्टूडेंट्स सरकारी स्कूल से हैं और 5 हजार निजी स्कूलों के छात्र हैं।