महासमुन्द

टेक्स जमा करने वाली महिला का सम्मान
06-Mar-2021 5:00 PM
टेक्स जमा करने वाली  महिला का सम्मान

महासमुन्द, 6 मार्च। गरीबी, आर्थिक तंगी के बावजूद पाई-पाई जोडक़र अपना मकान टैक्स जमा करने वाली वार्ड नं. 22 निवासी चंद्रभागा बाघ का नगर पालिका अध्यक्ष प्रकाश चंद्राकर एवं सीएमओ ने पुष्प गुच्छ भेंटकर सम्मानित किया।  
श्रीमती बाघ का पिछले 5 वर्षों का मकान टैक्स बकाया था। वह अकेली बहुत गरीबी से जीवन यापन करती है। इसके बाद भी उन्होंने धीरे-धीरे राशि एकात्रित कर पिछले बकाया सहित चालू वर्ष 2021-22 का करीब 7 हजार रुपये मकान टैक्स नगर पालिका में जमा किया। 
 


अन्य पोस्ट