महासमुन्द
गोबर खरीदी शुरू
03-Mar-2021 7:47 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
महासमुन्द, 3 मार्च। राज्य शासन की महत्वाकांक्षी योजना गोधन न्याय योजना के तहत् जिले में तृतीय चरण में स्वीकृत 166 गौठानों में सोमवार 1 मार्च से गोबर खरीदी का कार्य प्रारंभ कर दी गई है। जिला पंचायत से मिली जानकारी के अनुसार इनमें महासमुन्द के 19, बागबाहरा के 39, पिथौरा के 38, बसना के 47 एवं सरायपाली के 23 में से 15 गौठानों में स्थानीय जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में गोबर खरीदी का कार्य प्रारम्भ किया गया। पिथौरा विकासखण्ड के ग्राम पंचायत राजासवैय्या खुर्द के गौठान का शुभारंभ जिला पंचायत के अध्यक्ष उषा पटेल, पिथौरा जनपद पंचायत के अध्यक्ष सत्यभामा नाग, ग्राम सरपंच कुलेश्वर नायक, गौठान समिति के अध्यक्ष चिंताराम पटेल, सचिव एवं नोडल अधिकारी, पशुपालक, स्थानीय जनप्रतिनिधि सहित महिला स्व सहायता समूह के सदस्य एवं ग्रामीणजन उपस्थित थे।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे