महासमुन्द

सांसद ने सुनीं लोगों की समस्याएं
03-Mar-2021 7:45 PM
 सांसद ने सुनीं लोगों की समस्याएं

महासमुन्द, 3 मार्च। सोमवार को महासमुन्द लोकसभा क्षेत्र के सासंद चुन्नीलाल साहू सासंद कार्यालय में  जनता दरबार लगाकर आम लोगों की समस्याएं सुनी।

इस दौरान माटीकला बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष चन्द्रशेखर पांड़े भी अपने क्षेत्र के लोगो के साथ आवदेन लेकर पहुंचे। छत्तीसगढ़ लिपिक वर्गीय शासकीय कर्मचारी संघ के सदस्यों ने भी लिपिको के वेतनमान सहित अन्य समस्याओं के निराकरण हेतु आवेदन सौंपा। जिस पर सांसद श्री साहू ने जल्द से जल्द लिपिकों के समस्याओं के निवारण का आश्वासन दिया। इस दौरान ग्राम बेलसोण्डा के साहू समाज के पदाधिकारी भी साहू समाज के सामाजिक भवन में आहाता, बाउंड्रीवाल निर्माण हेतु राशि 3 लाख रुपये सासंद निधि से स्वीकृत करने की मांग की, जिस पर सासंद ने सांसद निधि आने पर  राशि स्वीकृत करने का आश्वासन दिया। इसके अलावा ग्राम पंचायत जामली के सरपंच व पंचगणों ने भी सांसद श्री साहू को आवेदन सौंप कर ग्राम जामली में सासंद निधि से सीसी रोड़ निर्माण करने की मांग की जिस पर सासंद श्री साहू ने जल्द से जल्द सीसी रोड़ निर्माण कराने का आश्वासन दिया।

इस दौरान कुल  विभिन्न विषयों के 30 आवेदन प्राप्त हुये। इस मौके पर सांसद कार्यालय प्रभारी मोहन साहू, सासंद प्रतिनिधिद्वय पवन साहू, संदिप दीवान, दुलीकिशन साहू, अरविंद प्रहरे, युवा मोर्चा के आकाश सोनी, हिरेन्द्र सोनी, जगन्नाथ छुरा, विक्की गुरूदत्ता प्रमुख रूप से उपस्थित थे।


अन्य पोस्ट