महासमुन्द

विवाहिता की खुदकुशी, सास-ससुर, पति पर मामला दर्ज
02-Mar-2021 5:08 PM
विवाहिता की खुदकुशी, सास-ससुर, पति पर मामला दर्ज

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुन्द, 2 मार्च। तु
मगांव थाना क्षेत्र बांसकुड़ा पट्टी नं. 2 की एक विवाहिता के अग्नि स्नान के 10 दिन बाद उसके पति, सास, ससुर के खिलाफ मामला दर्ज किया है। इस मामले पुलिस जांच के बाद सास, ससुर और पति के खिलाफ  आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज किया है। 

पुलिस एफआईआर के अनुसार मृतका माधुरी यादव पति धनीराम यादव 25 वर्ष ने बीते 20 फरवरी को अपने ससुराले के एक कमरे में खुद के ऊपर केरोसिन डालकर आत्महत्या कर ली थी। घटना के वक्त घर में उसकी सास कमला भी मौजूद थी। जब सास कमला बाई तालाब नहाने जा रही थी तब उसने देखा कि घर से धुआं उठ रहा है। उसने देखा कि बहू माधुरी का कमरा अंदर से बंद है और आग से कमरे के अंदर से धुआं निकल रहा है। उसने दरवाजे को धक्का देकर सांकल खोला और अंदर देखा तो बहू माधुरी आग से जलकर मर चुकी थी। समीप में मिट्टी तेल का डिब्बा पड़ा हुआ था।
 


अन्य पोस्ट