महासमुन्द
एसडीएम दुदावत की विदाई
02-Jan-2021 6:50 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
महासमुन्द, 2 जनवरी। अनुविभागीय अधिकारी राजस्व एसडीएम सरायपाली कुणाल दुदावत को कलेक्टर कक्ष में विदाई दी गई। श्री दुदावत का स्थानांतरण मुख्य कार्यपालन जिला पंचायत जिला कोरिया हुआ है। जिला प्रशासन के अधिकारियों ने समारोह आयोजित कर विदाई दी।
कलेक्टर कार्तिकेय गोयल ने एसडीएम को पुष्प गुच्छ एवं प्रतीक चिन्ह भेंट किया। कलेक्टर ने कहा कि कोरोना वायरस के रोकथाम एवं नियंत्रण में इनके कार्य को भुलाया नहीे जा सकता। कई बार दिन-रात काम करने पड़े। विदाई समारोह में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत डॉ. रवि मित्तल, अपर कलेक्टर जोगेंद्र कुमार नायक, एसडीएम महासमुन्द सुनील कुमार चंद्रवंशी, पिथौरा राकेश गोलछा, डिप्टी कलेक्टर बी.एस. मरकाम, तहसीलदार मूलचंद चोपड़ा एवं आबकारी अधिकारी दिनकर वासनिक उपस्थित थे।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे