महासमुन्द

फिर बरामद हुआ 120 क्विंटल धान
02-Jan-2021 6:48 PM
फिर बरामद हुआ 120 क्विंटल धान

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
पिथौरा, 2 जनवरी।
महासमुन्द जिले के पिथौरा तहसील के अंतर्गत नायब तहसीलदार सतीश रामटेके के नेतृत्व में राजस्व विभाग, खाद्य विभाग एवं मंडी प्रशासन की संयुक्त टीम के द्वारा परसवानी धान खरीदी केंद्र की जांच की। 

जांच के दौरान मानसिंह बरिहा पिता दसरू बरिहा ग्राम सिंगारपुर को सेवकराम पटेल के पंजीयन मे 301 कट्टा वजन 120.40 क्विंटल धान बेचते हुए पाए जाने पर धान की जप्ती की कार्यवाही की गई जिसमें नायब तहसीलदार सतीश रामटेके, खाद्य निरीक्षक सुशीला गबेल और मंडी उप निरीक्षक संतराम निषाद, नरेंद्र साहू और सुधीर श्रीवास्तव के साथ पटवारी मोहन प्रधान शामिल रजिले में अवैध रूप से धान खपाने की कार्यवाही लगातार जारी है। अभी तक पिथौरा तहसील के भीतर अवैध रूप से धान खपाने अथवा संग्रहण के 21 प्रकरण मंडी प्रशासन ने बनाये हैं। इन प्रकरणों में 1144 कट्टा धान वजन 457.60 क्विंटल धान जप्त किया गया है।
 


अन्य पोस्ट