महासमुन्द

धान खरीदी प्रक्रिया को लेकर कांग्रेस नेता अंकित ने सरकार पर उठाए सवाल
13-Jan-2026 4:07 PM
 धान खरीदी प्रक्रिया को  लेकर कांग्रेस नेता अंकित  ने सरकार पर उठाए सवाल

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बागबाहरा, 13 जनवरी। धान खरीदी को लेकर महासमुंद जिले के बागबाहरा विकासखंड में कांग्रेस नेता अंकित बागबाहरा ने राज्य सरकार की नीतियों पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने दावा किया है कि जिले में अब भी लगभग 40 प्रतिशत किसानों का धान बिक्री के लिए शेष है, जबकि खरीदी अवधि समाप्त होने में लगभग 14 दिन बचे हैं।

अंकित ने जारी विज्ञप्ति में कहा कि किसानों को पहले एग्री-स्टैक पंजीयन, फिर सोसायटी पंजीयन और टोकन प्रक्रिया में कठिनाइयों का सामना करना पड़ा।

उनके अनुसार, अब ऑनलाइन टोकन प्रक्रिया बंद होने के बाद किसानों को आवेदन देकर भौतिक सत्यापन कराने की बात कही जा रही है।

कांग्रेस नेता अंकित ने कहा, ऑनलाइन टोकन बंद होने के बाद जब किसान धान समिति केंद्र पहुंच रहे हैं, तो उनसे आवेदन लेकर भौतिक सत्यापन की बात की जा रही है। इससे किसानों में असमंजस की स्थिति बन रही है।

 

उन्होंने आरोप लगाया कि इस प्रक्रिया से किसानों को ऐसा महसूस हो रहा है कि उनकी उपज पर संदेह किया जा रहा है। अंकित ने कहा कि किसान अपनी मेहनत से उपजाए गए धान को बेचने आए हैं, लेकिन सत्यापन की प्रक्रिया से उनके चरित्र पर सवाल उठने जैसा माहौल बन रहा है। अंकित ने यह भी कहा कि सरकार को धान खरीदी की सीमा और अवधि पर पुनर्विचार करना चाहिए।

 उन्होंने चेतावनी दी कि यदि किसानों का शेष धान नहीं खरीदा गया तो कांग्रेस इस मुद्दे पर आंदोलन करेगी।

कांग्रेस नेता ने किसानों से अपील करते हुए कहा कि वे अपने सम्मान और अधिकारों की रक्षा के लिए कानूनी विकल्पों पर भी विचार कर सकते हैं।

 

 

 


अन्य पोस्ट